डबरा, सलिल श्रीवास्तव| आबकारी विभाग (Excise Department) ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर कच्ची शराब पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 1500000 रुपए की कच्ची शराब और सामग्री नष्ट की| यह पूरी कार्यवाही भितरवार अनुविभाग के गोलपुरा में कंजरो के डेरे पर की गई|
कार्रवाई में शराब तो मिली पर आरोपी भाग निकले। जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector kaushlendra vikram singh) और सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा (Assistant Excise Commissioner Sandeep Sharma) के निर्देशन में ग्वालियर (Gwalior) और डबरा आबकारी टीम (Excise Team) ने आबकारी इंस्पेक्टर अमीन खान के नेतृत्व में कंजरो की डेरे पर दबिश दी, जिसमें 90 ड्रम, सीमेंट की होद, तीन हाथ भट्टी लगभग 27000 लीटर गुणलाहन 300 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त की गई|
जप्त सामग्री की कीमत लगभग 1500000 रुपए आंकी गई है, इस पूरी कार्यवाही में आबकारी विभाग की एसआई सपना यादव, कालीचरण सिलावट, हेमराज मोदी, उत्तम दीक्षित, ब्रजेश नागर, सुनील सिंह चंद्रशेखर पवार, नर्मदा, रामा यादव, शिवराज सिंह, रोशन लाल, रणवीर सिंह, अशोक, राजेंद्र अहिरवार, ओमप्रकाश, एसऐएफ से राम लखन, बलवीर सिंह, बलवीर सिंह आदि शामिल रहे।