ग्वालियर ने जीती कोरोना की जंग, चारों मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, अब कोई पॉजिटिव नहीं

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना| कोरोना महामारी से जहाँ इंदौर, भोपाल और उज्जैन जूझ रहे हैं ऐसे में ग्वालियर से प्रदेश के लिये एक अच्छी खबर है। अब जिले में एक भी संकृमित मरीज नहीं है यानि जो मरीज पॉजिटिव थे वे स्वस्थ हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया है।

ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती चारों पॉजिटिव मरीजों की तीसरी बार निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है और अब ग्वालियर में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। पिछले दिनों इन चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उपचार हेतु सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के पश्चात उनकी तीसरी बार भी निगेटिव रिपोर्ट आने एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर घर के लिये रवाना कर दिया कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर जिले में अब पॉजिटिव रिपोर्ट का कोई भी मरीज नहीं है। चार पॉजिटिव मरीजों को उपचार के पश्चात तीसरी बार निगेटिव जांच रिपोर्ट आने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। चिकित्सकों को अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय चारों मरीजों को घर पर ही क्वारंटाइन रहने की हिदायत भी दी है। गौरतलब है कि इन चार मरीजों के पहले जो दो मरीज पॉजिटिव आये थे वे भी स्वस्थ होकर अपने अपने घर जा चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News