खरीदी केन्द्र पर लापरवाही पड़ी भारी,खाद्य अधिकारी निलंबित, तीन अन्य को नोटिस  

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minisster Shivraj Singh) के कड़े निर्देश के बाद भी खरीदी केंद्रों पर तैनातअधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे ही एक लापरवाह खाद्य अधिकारी (Food officer) को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। वहीं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने एवं सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण को समय-सीमा में न निपटाने पर तीन वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दरअसल समर्थन मूल्य पर ज्वार, बाजरा खरीदी केन्द्र मां भवानी वेयर हाउस पर किसानों द्वारा खरीदी को लेकर कई बार असंतोष जताया गया था।  शिकायत के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ( Collecter Kaushalendra Vikram Singh) ने अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य को निरीक्षण के लिए भेजा , निरीक्षण के समय 30 नवम्बर को  मुरार अनुभाग में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया उपार्जन केंद्र पर गायब मिले, जबकि वहां खरीदी जारी थी। जाँच अधिकारी को जानकारी मिली कि  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया नियमित रूप से निरीक्षण और पर्यवेक्षण नहीं किया जाता।  जो घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। अपर कलेक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद कलेक्टर कौशलेन्द्र  विक्रम सिंह ने लापरवाही बरतने का  हुए  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....