ग्वालियर । जांबिया के रहने वाले कसापा सितलावा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वो ITM यूनिवर्सिटी में पढता था। छात्र की मौत के बाद एंबेसी को पुलिस ने सूचना भेज दी है। फिलहाल छात्र के शव को मोर्चुरी में रखवाया गया है ।
सिरोल थाना टी आई शैलजा गुप्ता के अनुसार कसापा सितवाला नामक यह छात्र आईटीएम यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग का थर्ड ईयर का स्टूडेंट था ।वह सोमवार की देर रात अपने निवास एमके सिटी से अपने दोस्त के पास डीबी सिटी जा रहा था। सिरोल इलाके में सौरभ ढाबे से खाना खाने के बाद कसापा सितवाला बाइक स्टार्ट कर नैनागढ़ तिराहे की तरफ आगे बढ़ा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मारी बचने के लिए उसने अंधेरे में बाइक को मोड़ा वहां पहले से एक ट्रक खड़ा हुआ था ।दोनों ट्रकों के बीच में बाइक सवार युवक फंस गया और उसकी बाइक के दो टुकड़े हो गए बुरी तरह से जख्मी कसापा ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। खास बात यह थी कि कसापा का दोस्त भी पीछे ही अपनी बाइक से चला आ रहा था उसने जैसे ही कसापा को जख्मी हालत में देखा उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आधी रात हो जाने के कारण वह कुछ भी नहीं कर सका। बुरी तरह से जख्मी कसापा की मौत हो गई। पुलिस ने जांबिया की एंबेसी को सूचना भेज दी है वहीं मृतक के घर वालों को भी हादसे की जानकारी दे दी है ।एंबेसी की अनुमति के बाद छात्र का शव को उसके देश भेजा जाएगा। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है जबकि उसका चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।