BJP के पूर्व सांसद सहित 4 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 60 लाख रुपये हजम कर जाने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

आवेदक ने पुलिस में की शिकायत में 60 लाख रुपये के बैंक ट्रांजिक्शन की डिटेल भी दी है जिसमें उसने कब कब कितने लाख रुपये ट्रांसफर किये है इसकी पूरी डिटेल दी है, पुलिस को जाँच में मामला सीधे सीधे धोखाधडी का दिखा इडिया जिसके बाद चारों के खिलाफ धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया है , पुलिस आरोपियों से पूछताछ के लिए अब उनसे संपर्क कर रही है।

Atul Saxena
Published on -
Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर के झाँसी रोड थाने में एक व्यक्ति ने भाजपा के एक पूर्व सांसद और उनके रिश्तेदारों पर 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, पुलिस ने शिकायती आवेदन की जांच के बाद वाराणसी उत्तर प्रदेश के पूर्व भाजपा सांसद विजय सोनकर सहित कुल चार लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है, शिकायत के मुताबिक फरियादी को ग्वालियर में एक जमीन के सौदे के बदले 60 लाख रुपये इन लोगों ने ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।

ग्वालियर निवासी प्रोपर्टी डीलर ने दर्ज कराई शिकायत 

ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित डीबी सिटी टाउनशिप में रहने वाले संजय परमार ने झांसी रोड थाने में ग्वालियर के थाना झाँसी रोड में लभेडपुरा में रहने वाले मुकेश घई, वाराणसी के पूर्व भाजपा सांसद विजय सोनकर, उनके भांजे जगदीश सोनकर और दिलीप सोनकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

मामला 2013 का, तब हुआ जमीन का सौदा  

शिकायत के मुताबिक मामला 2013 का है, आवेदक संजय परमार के मुताबिक मुकेश घई ने उसे बताया कि विजय सोनकर के नाम पंजीकृत रैदास फाउंडेशन चांदपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया वाराणसी का एक दफ्तर नीम चंदोहा शिवपुरी लिंक रोड पर है समिति ने उसे जमीन बेचने के लिए पॉवर ऑफ़ अटोर्नी दे दी है, कागज़ देखने के बाद मुकेश ने मुझे शिवपुरी लिंक रोड पर जमीन दिखाई , हमारे बीच 60 लाख रुपये का सौदा हुआ जिसके आधार पर मैंने उन्हें रुपये ट्रांसफर किये लेकिन पूरी रकम लेने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।

पूर्व भाजपा सांसद विजय सोनकर और उनके रिश्तदारों पर 60 लाख की धोखाधड़ी के आरोप  

आवेदक ने पुलिस में की शिकायत में 60 लाख रुपये के बैंक ट्रांजिक्शन की डिटेल भी दी है जिसमें उसने कब कब कितने लाख रुपये ट्रांसफर किये है इसकी पूरी डिटेल दी है, पुलिस को जाँच में मामला सीधे सीधे धोखाधडी का दिखा इडिया जिसके बाद चारों के खिलाफ धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध किया है , पुलिस आरोपियों से पूछताछ के लिए अब उनसे संपर्क कर रही है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 

BJP के पूर्व सांसद सहित 4 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 60 लाख रुपये हजम कर जाने का आरोप, पढ़ें पूरी खबर


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News