ग्वालियर के सराफा कारोबारी के साथ करोड़ों की ठगी, दिल्ली के परिचित सुनार ने दिया धोखा

Atul Saxena
Published on -

Gwalior Crime News : ग्वालियर के एक सराफा कारोबारी के साथ उसके परिचित दिल्ली के सुनार ने साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। खास बात ये है कि दोनों सुनार एक दूसरे को पिछले 20 वर्षों से जानते हैं और एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं। दिल्ली का सराफा कारोबारी ग्वालियर से गहने रिपयेरिंग के लिए ले जाता था और वापस कर देता था। लेकिन इस बार उसकी नीयत बिगड़ गई वो ग्वालियर के व्यापारी के पुश्तैनी हीरे जड़े गहने रिपेयरिंग के लिए ले तो गया लेकिन वापस नहीं कर रहा, उल्टा धमकी दे रहा है।  पुलिस ने शिकायती आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश जैन की सराफा बाजार में जैना ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, वे इससे थोक और खेरीज के आभूषणों का काम करते हैं। मुकेश जैन ने एक शिकायती आवेदन दिया है जिसके मुताबिक वे दिल्ली के करोल बाग में रहने वाले सुनार दिवाकर जाना से करीब 20 साल से संपर्क में हैं। दिवाकर गहने रिपेयरिंग का काम करता है। आवेदन में कहा गया कि दिवाकर ग्वालियर आकर उनसे गहने ले जाता और रिपेयर कर वापस दे जाता था। दोनों एक दूसरे पर बहुत भरोसा करते थे।

5 करोड़ 50 लाख कीमत के हैं गहने

मुकेश जैन ने कहा कि पुराने संबंधों और विश्वास के चलते उन्होंने चार साल पहले 2019 में 4 किलो 147 ग्राम के सोने के आभूषण, जिसमें 119 कैरेट के हीरे लगे थे (गहने एंटीक थे कुंदन के थे) रिपेयर करने के लिए दिए थे। जिसकी वर्तमान कीमत 5 करोड़ 50 लाख रुपये है।  दिवाकर ने तीन महीने में लौटाने वादा किया। लेकिन जब उसने तीन महीने में गहने नहीं लौटाए तो उससे बात की उसे थोड़ा समय और माँगा, बोला गहने एंटीक हैं इसलिए आराम से काम कर रहा हूँ। मुकेश ने उसकी बात मान ली।

लॉक डाउन का लिया सहारा

इसेक बाद 2020 में कोरोना के कारण लॉक डाउन लग गया तो वो ग्वालियर नहीं आया फोन पर उसने लॉक डाउन के बाद गहने लेकर आने का वादा किया।  मार्च 2021 में मुकेश जैन ने जब दिवाकर जाना से बात की तो उसने कहा कि उसे कोरोना हो गया है ठीक होने के बाद वो ग्वालियर आकर उनके गहने दे देगा, सब उसके पास सुरक्षित हैं। इस बीच फिर लॉक डाउन लग गया और दिवाकर ग्वालियर नहीं आया।

बिना बताये गहनों को मार्केट में बेच दिया

लॉक डाउन समाप्त होने के बाद जब मुकेश जैन ने अक्टूबर 2021 में दिवाकर से बात की तो उसने कहा कि लॉक डाउन में उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई तो उसने उन गहनों को बेचकर 10 किलो 500 ग्राम सोना और 25-30 लाख रुपये नगद मार्केट से अपने काम के लिए उठा लिए और जैसे ही उसकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी वो 10 किलो 500 ग्राम सोना और 30 लाख रुपये ब्याज सहित उसे दे देगा।

हाथ जोड़कर छह महीने में लौटाने का वादा किया

मुकेश जैन को बहुत गुस्सा आया लेकिन वो पुराना परिचित होने के कारन मानवीय आधार पर बात को मान गया लेकिन इसके बाद जब मुकेश ने दिवाकर को फोन लगाए तो उसका व्यवहार बदलने लगा उसने फोन उठाना बंद कर दिया। मुकेश जैन अपने बेटे के साथ करोल बाग दिल्ली गए , जब दिवाकर से मिले तो वो हाथ पैर जोड़ने लगा और छह महीने में सोना एवं पैसा लौटाने की कहने लगा। मुकेश ने इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली।

नीयत बदल गई, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी

मुकेश जैन ग्वालियर आ गए और छह महीने बाद जब दिवाकर को फोन लगाए तो वो उसे किसी भी तरह के गहने देने की बात से ही मुकर गया और मुकेश जैन को गालियां देने लगा, उसने धमकी दी कि यदि फिर फोन लगाया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा।  शिकायती आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने दिवाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News