ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ठगी, जालसाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ जैसे जैसे प्रभावी कार्रवाई की जा रही है वैसे वैसे ये ठगी के नए नए तरीके खोजते जा रहे हैं। ग्वालियर(Gwalior News) में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई। एक पिता ने एसपी (Gwalior SP) से शिकायत की कि उसका बेटा दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं एक व्यक्ति ने उसे बाहर निकालने और प्रकरण में खात्मा रिपोर्ट (ER) लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी की है। पीड़ित पिता ने एसपी को ER रिपोर्ट भी दिखाई। ER देखकर एसपी अमित सांघी चौंक गए और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
दर असल पिछले साल थाटीपुर थाना (Gwalior Police) क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बीच बेटे की रिहाई के लिए परेशान पिता आने जितेंद्र यादव की मुलाकात अमित पाठक नामक एक युवक से हुई। अमित पाठक ने जितेंद्र यादव को भरोसा दिलाया कि 5 लाख रुपये लगेंगे और वो बेटे को जेल से बाहर निकलवा देगा और दुष्कर्म के प्रकरण से उसका नाम हटवा देगा यानि खात्मा रिपोर्ट (ER) लगवा देगा।
ये भी पढ़ें – MP: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 474 करोड़ रूपये के कार्य का लोकार्पण, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
ठग अमित पाठक की बातों में आकर पिता जितेंद्र यादव ने उसे 4 लाख 25 हजार रुपये दे दिए , इस बीच आरोपी ने जितेंद्र यादव को भरोसे में लेने के लिए एसपी ऑफिस की फर्जी हस्ताक्षर और सील लगी दुष्कर्म प्रकरण की खात्मा रिपोर्ट भी उसे दे दी। पिता जब ER लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने लेटर फर्जी बताया। पैसा देने क ेबाद भीं के बाद भी बीटा जेल से जब बाहर नहीं आया तो जितेंद्र यादव ने अमित पाठक से अपने पैसे वापस मांगे तो वो आनाकानी करने लगे। ठगे जाने का अहसास होते ही जितेंद्र यादव एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और शिकायत की।
ये भी पढ़ें – विपक्ष के शोर शराबे के बीच लोकसभा में ये संशोधन विधेयक स्वीकार
मामला सुनते ही एसपी अमित सांघी चौंक गए उन्होंने थाटीपुर थाने के टीआई और एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की तलाशी के बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ठग अमित पाठक नाका चन्द्रबदनी, पारस विहार कॉलोनी के पास घूमते देखा गया है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने क्राइम ब्रांच और थाना थाटीपुर की संयुक्त टीम बनाकर रवाना की।
ये भी पढ़ें – Gwalior में चला मामा का बुलडोजर, दुष्कर्मी का अवैध मकान ध्वस्त
पुलिस की टीम जब नाका चन्द्रबदनी पारस विहार कॉलोनी गली नं 08 पहुंची तो उसे एक व्यक्ति घूमता हुआ दिखा, पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी अमित पाठक ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने फरियादी के लड़के को बलात्कार के प्रकरण से नाम हटवाने के नाम पर 05 लाख की मांग की थी। जिसमें फरियादी द्वारा उसे 04 लाख 25 हजार रूपये दे दिये गये थे, इसके लिये उसने फरियादी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सील एवं हस्ताक्षर किया फर्जी ई.आर. लेटर भी दिखाया था। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाटीपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी अमित पाठक आदतन अपराधी है जो छल, कपट, धोखाधडी व जालसाजी करने में माहिर है। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है पुलिस को अन्य धोखाधडी के अपराधों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।