ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो एक फर्जी आईडी बनाकर एक छात्रा के फोटो को एडिट कर उसे अश्लील फोटो के साथ अपलोड कर रहा था। आरोपी भिंड जिले के रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक एक छात्रा ने अपने परिवार जनों के साथ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर उन पर अश्लील पोस्ट लिखकर वायरल किए जाने के संबंध में शिकायत की थी । शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके फोटो को फेसबुक आईडी से लेकर उन फोटो को एडिट करके फेसबुक पर अश्लील पोस्ट के साथ अपलोड कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया को शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम टीम से कराने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम ने उक्त शिकायत पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया,,आरोपी भिंड जिले के अटेर रहने वाला है।
आरोपी लड़की को पूर्व से जानता था और लड़की को परेशान करने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर छात्रा के फोटो एडिट कर वायरल कर रहा था ।साइबर क्राइम टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी से घटना में उपयोग किये गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है सायबर क्राइम टीम द्वारा मोबाइल की जांच की जा रही है कि आरोपी द्वारा अभी तक ऐसी कितनी आईडी बनाई गई है।