ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान से मात्र दो दिन पहले भाजपा (bjp) ने आखिरकार बागियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले ही लिया। कई बार की समझाइश के बावजूद जब पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 24 कार्यकर्ता नहीं माने तो पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़े…Gwalior News : निर्वाचन कार्य में लापरवाही की सजा, दो कर्मचारी निलंबित
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी के कई कार्यकर्ता अभी भी ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव 2022 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है आज उन 24 कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।
यह भी पढ़े…ओवैसी का तंज, बेरोजगारी महंगाई और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के लिए अकबर, औरंगजेब जिम्मेदार
इन्हें किया 6 वर्ष के लिए निष्कासित
भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ता रामवीर सिंह तोमर, गार्डन राय, शेरू राय, विश्वनाथ राव सालुंके, पंजाब सिंह यादव, कम्मोद जादौन, संतोष भारती, बलवीर सिंह तोमर, अवधेश तोमर (छोटू), सत्येन्द्र गुर्जर, आशु श्रीवास, ज्योति अहिरवार, अजीत जैन, अभिषेक चौहान, अन्नू तोमर, अमित सूरी, मुकेश परिहार, कुलदीप निधार, जीतू घुरैया, भुवनेश्वर सोनू वाजपेयी, कौशल वाजपेयी, अनूप उदेनिया, मुकेश राठौर, सूरज लक्षकार, को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।