Gwalior Crime News : ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक ने घर की छत पर खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ग्वालियर के सिकंदर कम्पू में गोमती की फड़ी क्षेत्र में आज सुबह गोली चलने की आवाज से सनसनी फ़ैल गई, गोली चलने की आवाज यशपाल सिंह भदौरिया के घर से आई, परिजन आवाज सुनकर गोली चलने की दिशा की तरफ भागे तो उन्हें छत पर कौशल भदौरिया खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया।
परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, मौके पर गिरवाई थाने की टीम पहुंची और उसने पड़ताल शुरू की, शुरूआती जांच में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है परिजन भी अभी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस के मुताबिक मृतक कौशल सिंह भदौरिया ने 315 बोर के कट्टे से खुद की कनपटी पर गोली मार ली है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।