ग्वालियर, अतुल सक्सेना। नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने लापरवाह जनमित्र केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया है साथ ही उनके साथ पदस्थ दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर मुख्यालय अटैच कर दिया है।
नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ग्वालियर नगर निगम पर लगी नरक निगम की छवि को बदलने के प्रयास कर रहे हैं। वे लगातार सभी विभागों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं साथ ही ये भी देख रहे हैं कि अधिकारी – कर्मचारी उनके निर्देशों का कितना पालन कर रहे हैं, कहीं लापरवाही तो नहीं कर रहे है।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : स्वास्थ्य विभाग में तबादले, यहाँ देखें लिस्ट
नगर निगम ग्वालियर के सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नर किशोर कन्याल को विभिन्न जनमित्र केंद्रों पर हो रहीं अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर उन्होंने चार दल बनाकर निर्देशित किया है कि जनमित्र केंद्रों का निरीक्षण किया जाए और जहां भी अनियमितताएं पाई जाती हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें – MP Transfer : IAS अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखें लिस्ट
निगम कमिश्नर ले आदेश के बाद गत दिवस रोशनीघर जनमित्र केन्द्र पर औचक निरीक्षण किया गया था, निरीक्षण के दौरान अनेक अनियमितताएं मिलने पर आवश्यक दस्तावेज जब्त कर पंचनामा बनाया गया था तथा रिपोर्ट तैयार कर न कमिश्नर को प्रस्तुत की गई थी ।
ये भी पढ़ें – 50 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में बढ़ेगी राशि, सरकार की नई योजना
रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने रोशनीघर जनमित्र केंद्र प्रभारी धर्मवीर कंगवाल को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही यहाँ पदस्थ कम्प्यूटर आपरेटर राहुल मित्तल एवं लिपिक अभिषेक शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर मुख्यालय अटैच किया है। आदेश में कहा गया है कि कारण बताओ नोटिस का जबाव आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।