Gwalior News : IPL मैच पर सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 200 क्लाइंट का नेटवर्क

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior News) में IPL 2022 के मैचों पर सट्टा (IPL 2022 betting) खिलाने वालों और पुलिस के बीच आंख मिचोली का खेल चल रहा है। पुलिस (Gwalior Police) लगातार सटोरियों को गिरफ्तार कर रही है फिर भी रोज नए सटोरिये सामने आ रहे है।  ग्वालियर क्राइम ब्रांच  ने एक बार फिर एक सटोरिये को पकड़ा है जिसका 200 क्लाइंट का नेटवर्क सामने आया है।

एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरोल थाना क्षेत्र में सचिन तेन्दुलकर मार्ग पर हरदौल गार्डन के पास एक व्यक्ति IPL 2022 के मैच पर ऑनलाइन सट्टा (IPL 2022 Online Betting) खिला रहा है।  एसएसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम  राजेश दंडोतिया को सटोरिये को पकड़ने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – उज्जैन : पकड़ा गया आईपीएल सट्टा, 16 लाख 32 हजार जब्त

एडिशनल एसपी ने क्राइम ब्रांच और सिरोल थाने की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा। टीआई क्राइम ब्रांच थाना दामोदर गुप्ता और टीआई सिरोल थाना गजेन्द्र धाकड़ के साथ गए फ़ोर्स को एक व्यक्ति अपने हाथ में मोबाइल लिये सट्टा खिलाता दिखा, पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें – MP Transfer : IPS अधिकारी का तबादला, पुलिस मुख्यालय भेजे गए

तलाशी लेने पर उसके पास से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल व 20 हजार रूपये नगद मिले, सटोरिया के पास मिले मोबाइल पर पंजाब किंग्स एवं सनराईजर हैदराबाद के बीच चल रहे मैच पर 99हब वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। सटोरिया ने पूछताछ में बताया कि भिण्ड का रहने वाला एक खाईबाज उसे आईपीएल की आईडी उपलब्ध कराता हैं, हमारे 200 क्लाइंट और 20 बुकिंग एजेंट आईडी हैं। पुलिस को सटोरिये से जब्त मोबाइल में 70 लाख से अधिक का हिसाब किताब भी मिला है तथा उससे खाईबाज के संबंध पूछताछ की जा रही है। सिरोल थाना पुलिस ने सटोरिये और उसे आईडी उपलब्ध कराने वाले खाईबाज के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Gwalior News : IPL मैच पर सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार, 200 क्लाइंट का नेटवर्क


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News