ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मुरार थाना क्षेत्र में त्यागी नगर (Gwalior News) में बुधवार को दिन दहाड़े गोली चल गई। गोली एक भाई ने दूसरे सगे भाई पर चलाई है (brother shot at real brother) । घटना में दो बच्चे घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उसकी बंदूक जब्त कर ली है।
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि त्यागी नगर में रहने वाले दो भाइयों में झगड़े के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई को जान से मारने की नीयत से अपनी 12 बोर की लायसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली (shot in gwalior) चलती ही भाई नीचे बैठ गया लेकिन वहां मौजूद दो बच्चे घायल हो गए।
ये भी पढ़ें – सहारा इंडिया केस को लेकर आई नई अपडेट, पटना हाईकोर्ट में कंपनी की दलीले नामंजूर, दिए ये निर्देश
पुलिस (Gwalior Police) ने बताया दो तीन दिन पहले परिवार की महिलाओं के बीच शादी में कोई विवाद हुआ था, जिसने आज बड़ा रूप ले लिया। आज वही बात फिर स एनीकली और एक भाई ने बालकनी में जाकर फायर कर दिया। घायल बच्ची भी परिवार की है जबकि घायल बच्चा पड़ोसी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।