शराब के नशे में चूर पुलिस आरक्षकों ने होटल मालिक से की अभद्रता, एसपी ने किया निलंबित

Amit Sengar
Published on -

Gwalior News : पुलिस की वर्दी पहनने के बाद सिपाही “देश भक्ति और जन सेवा” की शपथ लेता है लेकिन कुछ वर्दी धारी ऐसे होते हैं जो शराब पीकर ना सिर्फ मप्र पुलिस के इस सूत्र वाक्य को कलंकित करते हैं बल्कि समाज में पुलिस की छवि को भी धूमिल करते हैं, वर्दी को दाग लगाने वाले ऐसे ही दो पुलिस आरक्षकों को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

यह है मामला

ग्वालियर पुलिस के दो आरक्षकों को एक होटल संचालक के साथ शराब पीकर अभद्रता करना भारी पड़ गया है एसपी राजेश सिंह चंदेल ने दोनों को निलंबित कर दिया है । एसपी ऑफिस द्वारा जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि थाटीपुर चौराहे पर स्थित नटराज होटल के संचालक इंद्रजीत शाक्यवार ने 4 अप्रैल को आवेदन दिया था कि आरक्षक नीरज यादव और और अजय गुर्जर ने उनके होटल पर शराब के नशे में उनके साथ गाली गलौज की और अभद्रता की। शिकायती आवेदन की जांच एसपी ने टी आई थाटीपुर से कराई जिसमें शिकायत सही पाई गई।

शराब के नशे में चूर पुलिस आरक्षकों ने होटल मालिक से की अभद्रता, एसपी ने किया निलंबित

टीआई की रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने गोले का मंदिर थाने में पदस्थ आरक्षक नीरज यादव और सीएसपी मुरार कार्यालय में पदस्थ आरक्षक अजय गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसपी ने सख्त लहजे में कहा है कि अनुशासनहीनता करने वाले और पुलिस की छवि खराब करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News