ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय (jiwaji university gwalior) में चार छात्रों ने एक छात्र के साथ मारपीट कर दी। मारपीट प्रोफेसर्स के सामने हुई और उन्होंने ही बीचबचाव किया। बाद में पीड़ित छात्र की शिकायत पर मारपीट करने वाले चारों छात्रों को 10 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय के लॉ संस्थान के बीकॉम एलएलबी आठवे सेमेस्टर के छात्र रवि सिंह संस्थान के डायरेक्टर डॉ गणेश दुबे और डिप्टी डायरेक्टर प्रो संजय कुलश्रेष्ठ के साथ संस्थान के मेन गेट पर किसी महत्वपूर्ण विषय पर बात कर रहे थे। इसी दौरान छात्र आशीष ऐमाना, अनूप शर्मा, ध्रुव गुर्जर और सिद्धार्थ श्रीवास्तव कुछ बाहरी लोगों के साथ वहां आये और रवि को गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट शुरू होते ही डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर ने बीच बचाव किया गार्ड भी पहुँच गए हुए मारपीट करने वालों को वहां से खदेड़ दिया।
ये भी पढ़ें – कलेक्टर साहब, अस्पताल की इस “लूट और अमानवीयता” पर तो कार्रवाई कीजिए
घटना की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टर डॉ हरेंद्र शर्मा जॉइंट प्रॉक्टर नवनीत गरुड़ के साथ लॉ संस्थान पहुंचे और रवि सहित अन्य लोगों के लिखित बयान दर्ज कर दोषी छात्र आशीष ऐमाना, अनूप शर्मा, ध्रुव गुर्जर और सिद्धार्थ श्रीवास्तव को दस दिनों के लिए निलंबित कर दिया। विवाद का कारण पिछले दिनों एक रेस्टॉरेंट में हुई पार्टी की लड़ाई बताया जा रहा है।