MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

Gwalior News : अपहृत किशोरी को मारी गोली, हालत गंभीर, एक हिरासत में

Written by:Atul Saxena
Gwalior News : अपहृत किशोरी को मारी गोली, हालत गंभीर, एक हिरासत में

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  मुरार थाना क्षेत्र में बड़ा गाँव के पास जंगल में एक किशोरी को किसी ने गोली मार (shot the teenager) दी। उसके साथ मौजूद युवक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी का 9 मई को अपहरण हुआ था जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है। पुलिस (Gwalior Police) को किशोरी के साथ मौजूद युवक की कहानी पर संदेह है इसलिए उसे हिरासत में ले लिया गया है।

एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया (Adsp Rajesh Dandotiya) के बताया कि कल शाम एक किशोरी को जंगल में गोली मारे जाने की घटना सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने युवक द्वारा बताये गए घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन वहाँ गोली चलने जैसे कोई सुबूत नहीं मिले है। लड़की की हालत गंभीर है, शुरुआती जांच में नजदीक से गोली मारे जाने का संदेह है। गोली उसके सीने में लगी है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – MP Government Jobs 2022: यहां 1425 पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, 70000 तक सैलरी, जल्द करें Apply

बताया जा रहा है कि टेकनपुर (Gwalior News) की रहने वाली किशोरी के गायब होने के बाद परिजनों ने उसके अपहरण का मामला डबरा थाने में दर्ज कराया है। उधर युवक भी गायब था दोनों के परिजन उनकी तलाश में दिल्ली भी गए थे। पुलिस भी तलाश में दिल्ली गई थी । लेकिन अचानक ये दोनों मोहनपुर से बड़ा गांव के जंगल में कैसे पहुँच गए। हमलावर कौन है पुलिस इसकी तलाश कर रही है। पुलिस को परिजनों पर भी संदेह है।

ये भी पढ़ें – MP Board : अभ्यर्थियों को मिली राहत, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, मिलेगा लाभ