Gwalior News: गुरुवार को 34 हजार 950 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, बनाये गए 113 केंद्र

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर (Gwalior) जिले में 22 जुलाई गुरुवार को 34 हजार 950 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जायेगी। गुरुवार को जिले में 113 वैक्सीनेशन सेंटर पर यह टीके लगाए जायेंगे। इसके लिए ग्वालियर शहर में 41 एवं ग्रामीण अंचल के वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं।

ग्वालियर के जिला टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन (covisheild vaccine) के 34 हजार 550 प्रथम व द्वितीय डोज एवं कोवैक्सीन के 400 द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इस बार उन्हीं लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जायेगी जो पूर्व से ही https://cowin.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। उन्होंने बताया टीकाकरण के दिन अपरान्ह 4 बजे के बाद यदि वैक्सीन बचेगी तो टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन कर लोगों को कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi