ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर (Gwalior) जिले में 22 जुलाई गुरुवार को 34 हजार 950 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जायेगी। गुरुवार को जिले में 113 वैक्सीनेशन सेंटर पर यह टीके लगाए जायेंगे। इसके लिए ग्वालियर शहर में 41 एवं ग्रामीण अंचल के वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए हैं।
ग्वालियर के जिला टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन (covisheild vaccine) के 34 हजार 550 प्रथम व द्वितीय डोज एवं कोवैक्सीन के 400 द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि इस बार उन्हीं लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जायेगी जो पूर्व से ही https://cowin.gov.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर टीकाकरण केन्द्र पर पहुँचेंगे। उन्होंने बताया टीकाकरण के दिन अपरान्ह 4 बजे के बाद यदि वैक्सीन बचेगी तो टीकाकरण केन्द्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन कर लोगों को कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।
Read More: संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच निगम Indore करेगी ये कार्रवाई
शहरी क्षेत्र में इन केन्द्रों पर होगा वैक्सीनेशन
गुरुवार 22 जुलाई को ग्वालियर शहर में रेलवे हॉस्पिटल, सिविल अस्पताल हजीरा, तानसेन नगर जोन-4, जीआर मेडिकल कॉलेज, हेमसिंह की परेड, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट जीवायएमसी क्लब, जीवाजी क्लब, लक्ष्मीगंज, संजीवनी क्लीनिक आदर्श मिल, यूपीएचसी निम्माजी की खो, जनकगंज सिविल डिस्पेंसरी, ढोली बुआ का पुल जोन-17, जीवाजी यूनिवर्सिटी, एजी ऑफिस डिस्पेंसरी, ठाठीपुर यूएचसी, यूपीएचसी पंतनगर, मुरार अस्पताल, मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर, यूपीएचसी हुरावली, फालका बाजार सिविल डिस्पेंसरी, हरिजन बस्ती सिविल डिस्पेंसरी, माधव महाविद्यालय, माधौगंज जोन-20, माधौगंज एमएच, नौमेहला जोन-2, पंडित दीनदयाल लधेड़ी, लूटपुरा जोन-3, पुरानी छावनी जोन-23, बहोड़ापुर जोन-1, बहोड़ापुर यूपीएचसी, शब्दप्रताप आश्रम सिविल डिस्पेंसरी, सेंट्रल जेल ग्वालियर, डीडीनगर सिविल डिस्पेंसरी, यूपीएचसी पिंटो पार्क, एसएमसी एएफएस ग्वालियर, केवी 2 एएफएस ग्वालियर, प्रेस्टीज कॉलेज, बिरलानगर एमएच, बिस्मिल भवन जोन-5 एवं दुल्लपुर सिविल डिस्पेंसरी में कोरोना से बचाव के टीके लगाए जायेंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में बिलौआ पीएचसी, पिछोर पीएचसी, शुक्लहारी, बीएसएफ टेकनपुर, सालवई, करियावटी, यूपीएससी डबरा, सिविल हॉस्पिटल डबरा, बरौआ, निरावली, रेहट, कुलैथ, बड़कागाँव, तिघरा, बरई, पनिहार, पार, सिमिरिया टांका, घाटीगांव, आरोन, पाटई, मोहना, नौगांव, वीरपुर, रायपुर, उटीला, बंधौली, आरोली, टिहोली, डबका, हस्तिनापुर, सिरसोद, जखारा, सेंथरी, रमौआ, बड़ागांव, अकबरपुर, बडोरी, बिजोली, धनेली, गुठीना, बिल्हेटी, रनगंवां, बेरजा, बरेठा, भितरवार, मोहनगढ़, केरूआ, गढ़ाजर, गोहिंदा, रही, सांखनी, चिटोली, गधौटा, किठोदा, पवाया, रिछारी, बागवई, मस्तूरा, एराया, भरथरी, आंतरी, कछउ बड़की सराय, अमरोल, भेंगना, घरसोंदी, ईंटमा, बनवार, भौरी, उर्वा चीनौर एवं मेहगांव में कोरोना के टीके लगाए जायेंगे।
बताया हो है जीआर मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय मुरार, सिविल हॉस्पिटल हजीरा व जीवाजी विश्वविद्यालय के टीकाकरण केन्द्र पर कोवैक्सीन के केवल द्वितीय डोज लगाए जायेंगे। गौरतलब है कि ग्वालियर शहर के अलावा डबरा सिविल हॉस्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार व हस्तिनापुर में भी 22 जुलाई को कोरोना टीकाकरण होगा।