संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच निगम Indore करेगी ये कार्रवाई

CORONA

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore)  के ह्रदय स्थल राजबाड़ा के आस पास भीड़ भरे बाजारों में सड़क अवरूद्धता के खिलाफ व्यवसायिक संगठनों द्वारा मंगलवार को निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (pratibah pal) से मुलाकात कर शिकायत की गई थी। संगठनों की शिकायत के बाद बुधवार को निगमायुक्त गुरुवार से इस मामले में कार्रवाई की शुरुआत की बात कही है।

बता दे कि तीन व्यापारिक संगठन सराफा, रिटेल गारमेंट्स और बर्तन बाजार एसोसिएशन की शिकायत ये है कि राजबाड़ा से गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, सराफा, पिपली बाजार और बर्तन बाजार क्षेत्र में ठेला, हाथ फेरी और अस्थाई पटरी वालो की दुकाने लगती है। जिससे कोरोना की संभावित लहर की आशंका के बावजूद बड़ी संख्या में भीड़ लग जाती है और यहां सोशल डिस्टेंससिंग का उल्लंघन हो रहा है वही मास्क नही पहनने के चलते कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है। वही इन दुकानो से मार्ग बाधित हो रहे है जिसके चलते भीड़ बढ़ रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi