Gwalior News : नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, आरोपी गिरफ्तार, मार्केट में खपाने तैयार नोट भी बरामद

पुलिस को जिस घर पर छापा मारा उसे वहां प्रिंटर, कागज, डाई, स्कैनर सहित बड़ी मात्रा में ऐसा सामान मिला जिससे आरोपी नकली नोट छापते थे, पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने ये कमरा किराये पर लिया था, जिसका इस्तेमाल ये नकली नोट तैयार करने में कर रहे थे।

fake note gwalior

Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने जनकगंज थाना क्षेत्र के  जाग्रति नगर के पास एक घर में संचालित की जा रही नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है , यहाँ बड़ी मात्रा में 50 से 500 रुपये तक के 2 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं, पुलिस ने इस मामले में नकली नोट तैयार कर रहे दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनाग्गंज क्षेत्र में संजय नगर जाग्रति नगर के पास कोई नकली नोट छाप रहा है और उसे मार्केट में खपा रहा है, सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई, रेकी लगाई और फिर उस घ रपर पहुंच गई जहाँ नकली नोट बनाने का कारखाना चल रहा था।

नकली नोट बनाने के सामान जब्त 

पुलिस को जिस घर पर छापा मारा उसे वहां प्रिंटर, कागज, डाई, स्कैनर सहित बड़ी मात्रा में ऐसा सामान मिला जिससे आरोपी नकली नोट छापते थे, पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि कुछ दिन पहले ही आरोपियों ने ये कमरा किराये पर लिया था, जिसका इस्तेमाल ये नकली नोट तैयार करने में कर रहे थे।

50 से 500 तक के तैयार नकली नोट बरामद

पुलिस ने यहाँ से जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ कर रही है, कहा जा रहा कि इनका सरगना कोई और है जिसकी तलाश की जा रही है, पुलिस को मार्केट में खपाने के लिए तैयार बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले हैं जो 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News