Gwalior News : बकाया संपत्तिकर जमा नहीं करने पर नगर निगम ने आज बड़ा एक्शन लिया है निगम अधिकारियों ने आज एक बड़े निजी स्कूल सहित कई अन्य निजी सपत्तियों को सील कर दिया, हालाँकि बहुत से बकायादारों ने सील की कार्रवाई को देखते हुए तत्काल बकाया संपत्तिकर भी जमा कर दिया।
बकायादारों के दरवाजों पर पहुंची नगर निगम की टीम
ग्वालियर नगर निगम द्वारा संपत्ति कर जमा करने के लिए निरंतर अभियान चलाकर बड़े बकायदारो पर संपत्ति कर जमा करने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही संपत्ति कर जमा न करने पर उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। उपायुक्त ए पी एस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से संपत्ति कर जमा करने की अपील करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
मैरिज गार्डन सील किया तो तत्काल जमा किये 2 लाख रुपए
इस अभियान के तहत आज शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-2024 के सम्पत्तिकर जमा नहीं किये जाने बकायेदारों पर की संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई। निह्गम अधिअकरी वार्ड 05 में स्थिति सूरज सुन्दरम मैरिज गार्डन को सील करने पहुंचे तो मालिक ने तत्काल 2,00,000/- रुपये की राशि जमा करायी । साथ ही वार्ड 50 में सैनापति की बजारिया में रहने वाले मोहन किशोर का घर सील किये जाने के दौरान उन्होंने भी 67033/- रुपये की राशि जमा करायी।
ऋषि गालव स्कूल और अशोक ढाबे पर भी एक्शन
निगम अधिकारी वार्ड 25 में ऋषि गालव स्कूल पर पहुंचे और संपत्तिकर की बकाया राशि 45,00,000/ बकाया होने पर उसे सील का रडिय तथा वार्ड क 57 में निशांत सुखीजा आदि पर 96,977 रुपये बकाया होने पर बकाया होने पर उक्त सम्पत्तियां सील की गई, निगम अधिकारी वार्ड 64 में एबी रोड स्थित अशोक ढाबा पर 7,56,000/-रुपये संपत्तिकर बकाया होने पर वहां पहुंचे, टीम ने अशोका ढाबा के दो स्टोर,कच्चा माल सहित सील करने की कार्रवाई की।
निगम अफसरों की चेतावनी जारी रहेगी कार्रवाई
उपायुक्त भदौरिया ने बताया कि आने वाले दिनों में सम्पत्तिकर बकायेदारों की सम्पत्तियो को सील एवं कुर्की संबंधी कार्यवाही निरंतर होगी, इसलिये सभी बकायेदार भविष्य होने वाली असुविधा से बचने के लिये अपना सम्पत्तिकर जमा कराकर परेशानी से बच सकते हैं।