Gwalior News : IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या की

Atul Saxena
Published on -

Gwalior Crime News : ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक 11 के छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, छात्र राज गुर्जर 11 के साथ साथ IIT की तैयारी भी कर रहा था, आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

पढ़ने में होशियार था मृतक

मृतक के भाई नरोत्तम ने बताया कि राज पढ़ाई में बहुत होशियार था, वो एक साल से IIT परीक्षा की तैयारी कर रहा था, रोज की तरह आज भी वो अपने कमरे में पढ़ने के लिए गया लेकिन थोड़ी देर में उसके कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो सब भागकर उसके कमरे में गए, जहाँ उसका शरीर खून से लथपथ पड़ा था।

घर में नहीं थी कोई परेशानी

मृतक के भाई ने बताया कि घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, कोई समस्या नहीं थी, कुछ दिन पहले राज ने लाइब्रेरी ज्वाइन करने की बात की थी जिसपर मम्मी ने कुछ दिन बाद ज्वाइन करने के लिए कहा और आज उसने पिताजी की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया ?

पुलिस ने मामला जाँच में लिया

घटना की सूचना पर गोला का मंदिर थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाँच पड़ताल शुरू की, शुरूआती जांच में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मृतक के पास में 315 बोर की बंदूक मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 

Gwalior News : IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या की


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News