ग्वालियर मे नही थम रही कोरोना की लहर,मंगलवार को 1200 पार आकड़ा

Published on -
मध्य प्रदेश

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में रफ्तार पकड़ चुके कोरोना (Corona) ने लगातार चौथे दिन भी आंकड़ा चार अंकों में ही रखा। मंगलवार को जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट में 1219 मरीज पॉजिटिव आये और 6 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 502 मरीज ठीक होकर घर पहुँच गए।

यह भी पढ़ें….पन्ना : कोरोना कर्फ्यू में दोगुना हुए गुटखा और सिगरेट के दाम

जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात मेडिकल बुलेटिन (Medical bulletin) जारी किया। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 3796 सेम्पलों की जांच हुई जिसमें 1219 मरीज पॉजिटिव निकले। इस संख्या को मिलाकर अब तक जिले में 28294 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। जिले में बचे हुए कुल एक्टिव केस 7686 हो गए हैं। रिपोर्ट में 6 मरीजों की मौत की जानकारी भी दी गई है जिसे मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 295 पहुँच गया है।

यह भी पढ़ें….इंदौर : कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों की होगी गिरफ्तारी

मंगलवार की रिपोर्ट में 502 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की जानकारी है इस संख्या को मिलाकर अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 20313 हो गई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News