ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस समय एक अजीब नजारा दिखाई दिया जब एक युवक कार को लेकर ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया, वो यात्रियों की भीड़ के बीच से ट्रेन के बिलकुल नजदीक पहुंच गया, सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस एक्शन में आई और उसने युवक को पकड़ लिया , युवक नशे में था उसने जो कारण बताया उसे सुनकर सब हैरान रह गए, रेलवे पुलिस ने कार को जब्त कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात अचानक जब लोगों ने एक सफ़ेद रंग की कार देखी तो वे हैरान रह गए, चूँकि इस समय रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है इसलिए कंपनी ने अपने वाहनों को प्लेटफ़ॉर्म तक ले जाने के लिए रैंप बना रखे हैं इसी का इस्तेमाल करते हुए युवक कार लेकर पहुँच गया।
पत्नी गई मायके, नशे में कर दी ये हरकत
प्लेटफ़ॉर्म पर गस्त कर रहे RPF के जवानों को जब ये जानकारी लगी तो वे दौड़ कर कार के पास पहुंचे उसे रोका और युवक को नीचे उतारा, पुलिस ने जब पूछताछ की तो वो नशे में दिखाई दिया , उसने बताया कि उसे शराब पीने का आदत है उसका पत्नी से झगड़ा हो गया और वो मायके चली गई तो उसने कार गुस्से में कार को प्लेटफ़ॉर्म पर चढ़ा दिया। आरोपी का नाम नितिन राठौड़ बताया गया है और वो ग्वालियर के आदित्यपुरम क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
प्लेटफ़ॉर्म पर खड़ी थी ट्रेन, नजदीक पहुंच गया कार लेकर
रेलवे पुलिस युवक को कार सहित थाने ले गई और उसपर रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है। बता दें जिस समय युवक कार लेकर प्लेटफ़ॉर्म नंबर 1 पर पहुँचा उस समय नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। मथुरा में गुरु पूर्णिमा के मेले को देखते हुए इस ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन तक बढ़ाया गया है और इसी ट्रेन से यात्री उतर रहे थे। कार को प्लेटफार्म पर देखकर डर गए थे।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट





