Tue, Dec 30, 2025

मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर से एक महीने में मांगा जवाब, ये है कारण

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर से एक महीने में मांगा जवाब, ये है कारण

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) के विकास की बातें भले ही राजनेता कितनी भी करें लेकिन हकीकत बिलकुल इससे उलट है। शहर का नागरिक सड़कों के गड्ढों का दंश झेल रहा है, उसमें गिरकर घायल हो रहा। ये बात अलग है कि ग्वालियर जन प्रतिनिधियों को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते। अब इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग (MP Human Rights Commission)  ने संज्ञान लिया है और ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर (Gwalior Municipal Corporation Commissioner) को नोटिस देकर एक महीने में इस पर जवाब मांगा है।

करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के वादों और दावों के बीच ग्वालियर की जनता बुनियादी जरूरतों के लिए परेशान है। सबसे महत्वपूर्ण जरुरत में से एक शहर की सड़कें बदहाल हैं। शहर के मोहल्लों की गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक पर बड़े बड़े गड्ढे हैं जिनके लिए जनता शिकायत कर चुकी है विपक्ष आंदोलन कर चुका है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को ये सब दिखाई नहीं देता।

ये भी पढ़ें – यहां पढ़िए 18 अक्टूबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

इस मामले पर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर को नोटिस देकर एक महीने में जवाब मांगा है।  आयोग ने लिखा – ग्वालियर शहर के जयेन्द्रगंज रोड पर गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। हर रोज इन गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटनाग्र्रस्त हो रहे हैं। राजीव प्लाजा होते हुये नदी गेट जाने वाले रास्ते पर गड्ढों व सीवर के चेंबर धंस जाने के कारण वाहनों को भी नुकसान हो रहा है।

ये भी पढ़ें – इंसानियत हुई शर्मसार, डिग्गी में नवजात का शव रखकर ले जाते परिजन, स्वास्थ व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

इसी तरह हनुमान चैराहा से जीवाजीगंज मार्ग की हालत काफी खराब हैं। यहां पर हर समय काफी ट्रेफिक रहता है, लेकिन नगर निगम अफसरों द्वारा मेंटेनेंस नहीं कराये जाने के कारण स्थिति काफी गंभीर है। लगातार इन ऊंची-नीची सड़क होने के कारण वाहन मालिक संतुलन नहीं बना पाते हैं और वाहन फिसलने केे कारण चोटिल हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें – इस Diwali राज्य सरकार का गिफ्ट, फ्री मिलेंगे दो LPG Gas Cylinder, पढ़ें पूरी खबर

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब उसके सिटी संवाददाता ने फूलबाग, नया बाजार, तारागंज, लाला का बाजार, गश्त का ताजिया, फालका बाजार सहित शहर के कई मार्गों का जायजा लिया, तो वहां की स्थिति काफी खराब मिली।  इस मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर से इन मार्गों के संबंध में समुचित कार्यवाही कराकर एक माह में जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें – इंडियन आइडल सेंसेशन रीतो रीबा का गाना ‘तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा’ हुआ यूट्यूब पर लॉन्च, पांच घंटो में मिले पांच लाख व्यूज

वहीं आयोग ने ग्वालियर के वार्ड क्रमांक पांच में आने वाले आनंद नगर के सी ब्लाॅक के रहवासियों की परेशानी पर भी संज्ञान लिया है।  नगर निगम की अनदेखी की वजह से आनंद नगर सी ब्लॉक की अधिकतर जगहों पर सीवर का पानी भरा हुआ है। नगर निगम के अधिकारी ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो यहां के निवासियों ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की। वहां भी समस्या का निराकरण करने की बजाय गलत जानकारी देकर उस शिकायत को बंद करा दिया।

ये भी पढ़ें – Diwali से पहले Yamaha ने बाइक लवर्स को दिया झटका, इन मॉडल्स की कीमतें बढ़ाईं

निराकरण में लिख दिया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा नवीन सीवर लाइन की मांग की गयी है। शासन के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन में मांग का कार्य नहीं किया जा सकता है। सीएम हेल्पलाइन में इस कार्य की आपूर्ति किया जाना संभव नहीं है, इसलिए शिकायत बंद की जाती है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त, ग्वालियर से इस संबंध में जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है।