ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय नागरिक उड्डयनमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Scindia) ने अपने गृह जिले ग्वालियर (Gwalior) के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) से मांग की है। उन्होंने आज 13 सितम्बर को एक पत्र नितिन गडकरी को भेजा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia)ने पत्र में लिखा कि देश के मध्य क्षेत्र में स्थित मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर जो कि सड़क मार्ग, रेल मार्ग एवं वायु मार्ग से देश के लगभग सभी प्रमुख नगरों सीधा जुड़ा है, औद्योगिक दृष्टि से ग्वालियर के आसपास मालनपुर एवं बानमोर दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं एवं इसके अतिरिक्त महाराजपुरा व हजीरा जैसे अन्य कुछ औद्योगिक क्षेत्र भी ग्वालियर नगर में ही हैं। मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में आईसीडी (इनलैंड कंटेनर डिपो) भी कार्यरत है।
ये भी पढ़ें – खाद पर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगा लाभ, आदेश जारी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा कि उक्त अनुकूल परिस्थितियों के कारण ग्वालियर महानगर में एक बड़े लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान है। इसके खुलने से औद्योगिक विकास को एक नई गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें – लोकायुक्त पुलिस ने आयुर्वेदिक कॉलेज के क्लर्क को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
पत्र के अंत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि आपके मंत्रलय की भारतमाला परियोजना के अंतर्गत कृपया एक लॉजिस्टिक पार्क ग्वालियर क्षेत्र के लिए खुलवाने का कष्ट करें।






