अतुल सक्सेना/ग्वालियर। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में की गई 145 रुपये की वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं खाली सिलेंडर लेकर मौजूद थी।
परीक्षाओं को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अनुराग चौधरी ने ग्वालियर जिले में गैरमियादी धारा 144 लगा रखी है जिसके चलते धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित है और यदि किसी को धरना प्रदर्शन करना है तो इसकी अनुमति लेना जरूरी है। महिला कांग्रेस ने आज अनुमति लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई मूल्य वृद्धि का विरोध किया। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश कौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के किचन का बजट पहले से ही बिगाड़ रखा है और ऊपर से गैस सिलेंडर की कीमत 145 रुपये बढ़ा दी हैं। ये गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवार पर बोझ है। महिला कांग्रेस ने खाली गैस सिलेंडर रखकर फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि बढ़े हैं दाम वापस नहीं होते तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगी।