ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले के शुभारम्भ के लिए पहुंचे परिवहन एवं राजस्व मंत्री गिविंद सिंह राजपूत के निशाने पर ग्वालियर से जुड़े भाजपा के बड़े नेता रहे। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि ग्वालियर के मेले की प्रसिद्धि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में है। सिंधिया परिवार द्वारा शुरू किया गया ये मेला अपने वैभव के लिए जाना जाता था। कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया ने इसकी शान बढ़ाने के। प्रयास किये , मेले में वाहनों सहित कई चीजों पर छूट दिलवाई जिससे इसकी प्रसिद्धि बढ़ी लेकिन भाजपा के 15 साल के शासन में इसकी शान,वैभव और अस्तित्व खतरें में पड़ गया। उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि मुझे दुःख है भाजपा के बड़े बड़े नेता और मंत्री यहाँ से प्रदेश और केंद्र की सरकार में रहे लेकिन उन्होंने मेले के लिए कुछ नहीं किया।
मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार बनी तो सिंधिया महाराज का फोन आया कि हमें मेले में वाहनों को 50 प्रतिशत छूट देना है, इसका वैभव लौटाना है । मैंने विभागीय स्तर पर तैयारी की उसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा सिंधिया जी चाहते हैं तो वाहनों पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी उसके बाद उनके निर्देश पर इसे लागू कर दिया गया। माफिया। से जुड़े सवाल पर परिवहन और राजस्व मंत्री ने कहा कि चाहे रेत माफिया हो, परिवहन माफिया हो या कोई और माफिया उसे हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी। ये प्रदेश जल्दी ही माफिया मुक्त होगा।