अतुल सक्सेना /ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के काफिले में लगी पायलट गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे वो घायल हो गए। जिन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दरअसल खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में रविवार की दोपहर स्वर्ण रेखा नाले में गिरकर हुई सात साल के मासूम रचित श्रीवास्तव की मौत की खबर मिलने पर पीड़ित परिवार से मिलने जयारोग्य अस्पताल के पीएम हाउस देर शाम पहुंचे । उसी दौरान मंत्री तोमर के काफिले में लगी पायलट गाड़ी की अस्पताल परिसर से निकल रहे दो मोटरसाइकिल सवार से भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट में घायल दोनों बाइक सवारोंं को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। एक्सीडेंट में घायल हुए शैलू ग्वालियर के रहनेेे वाले हैं जबकि दूसरा घायल व्यक्ति नारायण दास झांसी का रहने वालाा है दोनों घायल भी अस्पताल में अपने किसी परिचित को देख कर लौट रहे थे तभी या हादसा हो गया। डॉक्टरों का कहना है कि दोनों को उन्हें मामूली चोट आई है जिसका इलाज किया जा रहा है पायलट गाड़ी से हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलतेे ही मंत्री तोमर घायलों को देखने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और डॉक्टरों से उनकेे स्वास्थ्य का हाल जाना।
मंत्री के पायलट वाहन ने मारी दो लोगों को टक्कर, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
Published on -