यशवंत श्रीवास्तव/डबरा। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिए गए बयान पर अब भाजपा कटाक्ष कर रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि “मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद कभी वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से नीचे उतरकर आएंगे नहीं और पूरी कांग्रेस को सड़क पर ले आएंगे। अकेले सिंधिया नहीं, पूरी कांग्रेस को सड़क पर लाएंगे।”
दरअसल दिल्ली में समन्वय समिति की बैठक में सिंधिया के नाराज होकर जाने के बाद जब कमलनाथ बाहर निकले थे तो पत्रकारों ने बातचीत में उनसे सिंधिया द्वारा अतिथि शिक्षकों के समर्थन में सड़क पर उतरने के बारे में सवाल पूछा गया था तो कमलनाथ ने कहा था “तो उतर जाएं।” कमलनाथ के इसी बयान पर शिवराज सिंह चौहान भी चुटकी ले रहे हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस की सिर फुटव्वल का नतीजा बताया है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस के अंदर कोई भी अंदरूनी कलह नहीं है और पूरी कांग्रेस एकजुट है। यदि सिंधिया सड़क पर उतरेंगे तो उनके साथ पूरी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। हालांकि दिग्विजय ने यह भी कहा कि वचन पत्र 1 साल के लिए नहीं बल्कि 5 साल के लिए बनाया गया है और धीरे-धीरे कमलनाथ सारे वचन पूरे कर रहे हैं।