चुनावों में कोई नहीं डाल सकेगा खलल, पुलिस ने बनाई विशेष रणनीति

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस (Police) प्रशासन भी सक्रिय है। पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधियों की निगरानी बढ़ा दी है जो किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा कर सकते हैं। एसएसपी अमित सांघी (Gwalior SSP Amit Sanghi) का कहना है कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होंगे इसके पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 846 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए पर्याप्त फ़ोर्स रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ग्वालियर में डकैत जैसी कोई समस्या नहीं है फिर ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक डकैत के मूवमेंट की सूचना मिलती रहती है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....