पंचायत सचिव व दबंगों ने नहीं फहराने दिया दलित सरपंच को झंडा

Amit Sengar
Published on -

भितरवार, डेस्क रिपोर्ट। देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन आजादी के इतने वर्षों बाद भी कई जगह ऐसी हैं जहां जातिगत रूप से लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले की भितरवार तहसील के ग्राम पंचायत बडेराभारस का है जहाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दलित सरपंच को पंचायत सचिव ने राष्ट्रीय ध्वज तक नहीं फहराने दिया, जिसके चलते सरपंच ने सचिव के खिलाफ जनपद पंचायत सीईओ व थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के लिए लिखित आवेदन दिया।

यह भी पढ़े…सांसद तंखा ने लिखा CM शिवराज को पत्र-कारम बांध मामलें की जांच CBI से करवाने की मांग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”