ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा 25 दिसंबर 2018 को सांय 7 बजे जलविहार परिसर के ईटालियन गार्डन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि एवं गीतकार अपनी प्रस्तुति देंगे। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि ग्वालियर के सपूत भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अवसर पर देश के सुविख्यात कवि एवं गीतकार सत्यनारायण सत्तन (इंदौर) को ´कवि अटल सम्मान´ से सम्मानित किया जाएगा। श्री सत्तन को सम्मान पत्र के साथ 51 हजार रुपए नगद प्रदान किए जाएंगे।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्द कवि सत्यनारायण सत्तन (इंदौर), रमेश शर्मा (चित्तौड), डाॅ कीर्ति काले (नई दिल्ली), डॉ. रुचि चतुर्वेदी (आगरा), सर्वेश अष्ठाना, (लखनऊ), हरेश चतुर्वेदी (आगरा) एवं कुंअर जावेद (कोटा) शिरकत करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार प्रसिद्द हास्य व्यंग्य कवि प्रदीप चैबे (ग्वालियर) होगें। कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में केन्द्रीय नरेन्द्र सिंह तोमर, विधायक भारत सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल एवं प्रवीण पाठक विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।