ख्यात कवि सोम ठाकुर को मिलेगा अटल सम्मान

Published on -

ग्वालियर । भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्वालियर 25 दिसंबर को शाम 7 बजे जलविहार परिसर के ईटालियन गार्डन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “हमारे अटल,प्यारे अटल”  का आयोजन करेगा। कवि सम्मेलन के अवसर पर देश के सुविख्यात कवि सोम ठाकुर जी आगरा को “कवि अटल सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन ने बताया कि ग्वालियर के सपूत भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर देश के सुविख्यात कवि सोम ठाकुर जी आगरा को ´कवि अटल सम्मान´ से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप श्री ठाकुर को सम्मान पत्र के साथ 01 लाख रुपए नगद प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन “हमारे अटल,प्यारे अटल” में देश के ख्यातिनाम कवि सोम ठाकुर आगरा, अरुण जेमिनी नई दिल्ली, कर्नल वीपी सिंह पुणे, खुशवीर सिंह शाद जालंधर,  विष्णु सक्सैना अलीगढ, सुश्री दीप्ति मिश्रा मुम्बई शिरकत करेंगे।  कवि सम्मेलन के सूत्राधार देश के प्रसिद्व कवि मदन मोहन दानिश ग्वालियर होंगे।  कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे,  कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, महिला एवं बाल विकास मंत्री  इमरती देवी, पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक  मुन्नालाल गोयल, प्रवीण पाठक एवं भारत सिंह कुशवाह, अध्यक्ष अपेक्स बैंक अशोक सिंह, नगर निगम सभापति राकेश माहौर, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित उपस्थित रहेंगे।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News