पुलिस ने इंडस्ट्री पर मारा छापा, 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। मिलावटखोरों के खिलाफ जारी कार्यवाही में ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने एक इंडस्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त (Adulterated Cooking Oil Seized) किया है। बरामद किये गए मिलावटी खाद्य तेल की कीमत 91,000/- रुपये बताई गई है। खाद्य विभाग ने मिलावटी तेल के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने इंडस्ट्री पर मारा छापा, 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi)को मुखबिर से सूचना मिली कि जनकगंज थाना क्षेत्र में ढोली बुआ का पुल स्थित राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज ग्वालियर नामक फर्म में रिफायंड, डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग ऑयल तैयार किया जा रहा है।  ये कुकिंग ऑयल ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद एसपी ने पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) ग्वालियर राजेश डण्डोतिया को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर क्राइम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – EV Charging Stations के लिए केंद्र सरकार देगी सब्सिडी!, पढ़ें पूरी खबर

एडिशनल एसपी ने क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch Police) और खाद्य विभाग (Gwalior Food Department) की संयुक्त टीम बनाकर राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज पर छापा मार कार्यवाही के भेजा। पुलिस जब इंडस्ट्री में पहुंची तब वहां रिफायंड एंव डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग मीडियम ब्रांड तैयार मिला। पूछने पर बताया गया ये कुकिंग ऑयल ग्रामीण क्षेत्रों में भेज जाना है।

ये भी पढ़ें – कच्छ के फेमस Rann Utsav में शामिल होने का सुनहरा मौका, IRCTC के टूर की पूरी डिटेल यहां देखिये

क्राइम ब्रांच पुलिस और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम को मिलावटी तेल के कुल 25 कार्टून मौके पर मिले जिनकी अनुमानित कीमत 91000/- रुपये आंकी गयी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम द्वारा मौके पर मिले मिलावटी खाद्य तेल के सेम्पल लेकर उन्हे जांच के लिए भेज दिया।

पुलिस ने इंडस्ट्री पर मारा छापा, 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्तपुलिस ने इंडस्ट्री पर मारा छापा, 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News