Gwalior News : मोबाइल फोन आज एक ऐसी आवश्यकता बन गया है जिसके बिना जीवन में खालीपन सा महसूस होता है, बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो 24 घंटे मोबाइल को अपने से दूर नहीं कर पाते, ऐसे में यदि वो खो जाये तो ऐसा लगता है मानो शरीर का कोई अंग ही अलग हो गया हो। ऐसा ही हाल पिछले कुछ महीनों से एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों का हो रहा था, लेकिन होली के त्यौहार पर पुलिस ने उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी, पुलिस ने उनके मोबाइल ढूंढकर उनतक पहुंचा दिए, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जब गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को दिए तो उनके चेहरों की ख़ुशी देखते ही थी।
ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को दो महीने में खोज निकाला, पुलिस द्वारा ढूंढे गए 111 मोबाइल फोन की कीमत 25 लाख 82 हजार रुपये बताई गई है, पुलिस ने आज होली के खास मौके पर लोगों को उनके मोबाइल लौटा दिए, इसके लिए एसपी ऑफिस में एक छोटा से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी को मोबाइल लौटाए गए। एसपी अमित सांघी ने मोबाइल का पता लगाने वाली टीम को 10 हजार रुपये का कैश रिवार्ड देने की घोषणा भी की।
दरअसल ग्वालियर पुलिस ने मोबाइल गुम होने के शिकायती आवेदनों की संख्या को देखते हुए सायबर सेल को मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, इसी निर्देश के तहत पुलिस ने पिछले दिनों गुम हुए 111 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला, इनमें 50 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन शामिल हैं।
एसपी अमित सांघी के निर्देश सायबर सेल की टीम ने माह जनवरी-फरवरी 2023 में लगभग 25 लाख 82 हजार रुपये कीमत के जो 111 मोबाइल बरामद किये उनमें एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, लाईफ आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा आज होली के पावन पर्व के मौके पर पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया।
बरामद किये गये मोबाइल डॉक्टर, स्वीमिंग कोच, कबड्डी प्लेयर, हाईकोर्ट वकील, ए.जी. ऑफिस के सेवानिवृत्त अधिकारी, सेन्ट्ल जेल के लेब अधिकारी, रिटायर्ड फौजी, कम्प्यूटर ऑपरेटर, झाडू पोछा करने वाले सफाई कर्मचारियों, पुलिस जवान, पत्रकार, मजदूर, चौकीदार, गृहणी, प्राईवेट जॉब, ड्रायवर, स्टूडेंट, सब्जी फल ठेला वाले, किसान, बुजुर्ग, किन्नर, छात्र आदि के थे।
एसपी ने बताया कि सभी मोबाइलों ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, इटावा, झाँसी , फरूखाबाद, दिल्ली, बिहार, राजस्थान आदि स्थानों सेे ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे। उधर रंगों के पावन होली के त्यौहार में मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई।
- गुम हुए मोबाइल को वापस प्राप्त करने पर कबड्डी प्लेयर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह खेलों इंडिया गेम्स के दौरान एक दिन जौरासी मंदिर गई थी वहीं उसका मोबाइल गुम हो गया था ।
- घरों में साफ-सफाई का काम करने वाली दो आवेदिकाओं ने बताया कि उसने किश्तों पर यह मोबाइल खरीदा था और किश्तें पूरी होने से पूर्व ही उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया था।
- बेलदारी (मजदूरी) करने वाले दो आवेदकों ने एसपी ग्वालियर को बताया कि पाई-पाई जोड़ कर उन्होंने मोबाइल खरीदा था जो ग्वालियर व्यापार मेला में कहीं गुम हो गया, आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से हम दूसरा मोबाइल भी खरीद नहीं पाये।
- सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
- इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सड़क पर मिले मोबाइल को सायबर सेल मे जमा कराने वाले कृषि विभाग के सेवानिवृत एसडीओ को भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य करने के लिए 10 हजार रुपये का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की।