Gwalior News : रील बनाने के चक्कर में लोग खुद की जान के साथ साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं, इस शौक के चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं बावजूद इसके इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है, हालात ये हो गए हैं कि अब सवारी वाहनों पर भी रील बनाने के लिए स्टंट होने लगे है, ताजा मामला ग्वालियर में सामने आया है, पुलिस इसमें एक्शन लेने की बात कर रही है।
एसपी और आईजी ऑफिस के सामने बेख़ौफ़ स्टंट
ग्वालियर के सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित एसपी ऑफिस और आईजी ऑफिस के सामने वाली रोड पर स्टंट करते ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा को देखकर लोग भौचक रह गए, आसपास से निकल रहे लोग सहम गए लेकिन रील बनाने में मशगूल दोनों वाहनों के चालकों ने इसकी कोई परवाह नहीं की।
पुलिस कर रही स्टंटबाज चालकों की तलाश
सवारी वाहन चालकों की इस हरकत को किसी जागरूक नागरिक ने भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, कुछ ही देर में स्टंटबाज चालकों के वीडियो पुलिस के पास पहुंच गए, मीडिया ने जब पुलिस से इस विषय में सवाल किया तो एडिशनल एसपी षियाज़ केएम के कहा ये बहुत खतरनाक है, पुलिस इस पर सख्त एक्शन लेगी, ट्रैफिक डीएसपी को वीडियो दे दिया गया है जल्दी ही दोनों वाहनों की तलाश कर उनके चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये स्टंट जानलेवा हैं…
पुलिस को ठेंगा दिखा बीच सड़क स्टंट करते ई रिक्शा और ऑटो चालक@GwaliorComm @GwaliorPolice #Gwalior pic.twitter.com/eq2nwMMsxF
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) September 26, 2024