ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, रेलवे के महिला स्टाफ ने कराया सुरक्षित प्रसव, अस्पताल में भर्ती

Published on -

ग्वालियर। निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाले ट्रेन में बीती रात एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई । ट्रेन के ग्वालियर पहुँचते ही रेलवे स्टाफ को सूचना दी गई। मौके पर रेलवे का स्टाफ ट्रेन पर पहुंचा और महिला का सुरक्षित प्रसव करा लिया। उसने कन्या को जन्म दिया। बाद में एम्बुलेंस की मदद से उसे कमला राजा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। 

जानकारी के अनुसार कटनी का रहने वाला रामा अपनी गर्भवती पत्नी संतोषी और बच्चों के साथ निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहा था। ग्वालियर पहुँचने से पहले अचानक संतोषी को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसने यात्रियों की मदद से ट्रेन के स्टाफ को सूचना दी और ट्रेन के ग्वालियर पहुँचते ही रात को डिप्टी एसएस ज्योति श्रीवास्तव अपने साथ आरपीएफ की सिपाही पिंकी यादव और अन्य पुरुष स्टाफ को लेकर ट्रेन पर पहुंची और महिलाओं की मदद से संतोषी को स्टेशन पर उतारा और सुरक्षित प्रसव कराया। संतोषी ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। इसी बीच आरपीएफ टी आई अजीत सिंह ने 108 एम्बुलेंस को स्टेशन पर बुलाया । एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल स्टाफ ने संतोषी और उसकी बच्ची को फर्स्ट एड दिया और कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। रेलवे स्टाफ की मानवीयता और तत्परता देखकर सभी ने उनकी प्रशंसा की।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News