दक्षिण भारत से निकली राजीव ज्योति यात्रा Gwalior में मजिस्ट्रेट चैकिंग में फंसी, कानून का उल्लंघन कर रही गाड़ियों के हुए चालान

Gwalior News : दक्षिण भारत के श्री पैरेम्बदुर से चलकर दिल्ली जा रही राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा को ग्वालियर पड़ाव के दौरान चालानी कार्यवाही का सामना करना पड़ा। आज गुरुवार को जब ये यात्रा ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर पहुंची तो वहां चल रही मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान रोक लिया गया, इसी दौरान कांग्रेस नेताओं को यात्रा रोके जाने की सूचना मिली तो वे फूलबाग चौराहे पर पहुँच गए, चौराहे पर कांग्रेस नेताओं में जब मजिस्ट्रेट चैकिंग देखी तो शांत हो गए, बाद में नियम तोड़ रही गाड़ी का चालान बनवाकर यात्रा आगे बढ़ी।

दक्षिण भारत से निकली राजीव ज्योति यात्रा Gwalior में मजिस्ट्रेट चैकिंग में फंसी, कानून का उल्लंघन कर रही गाड़ियों के हुए चालान

दक्षिण भारत से शुरू हुई है राजीव ज्योति यात्रा

कर्नाटक के श्री पैरेम्बदुर से हर साल की तरह इस साल भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद में राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा निकाली गई , ये यात्रा दिल्ली जाकर समाप्त होती होगी, दक्षिण भारत से ज्योति लेकर चले कांग्रेसी सोनिया गांधी और राजीव गांधी को ज्यितो सौंपते हैं और फिर वीर भूमि पर जाकर राजीव गांधी को नमन करते हैं।

ग्वालियर में मजिस्ट्रेट चैकंग के दौरान रोका, नियम तोड़ रही गाड़ी का चालान 

ज्योति यात्रा में शामिल लोग आज ग्वालियर में उस समय फंस गे एजब ग्वालियर में फूलबाग चौराहे पर मजिस्ट्रेट चैकिंग चल रही थी, पुलिस कर्मियों ने यात्रा में शामिल वाहनों को रोका और वाहनों के पेपर्स चैक किये जिसमें से एक गाड़ी ऐसी थी जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन हो रहा था, मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने उस गाडी पर चालानी कार्यवाही की।

दिल्ली में सोनिया, राहुल को सौंपेंगे राजीव ज्योति 

यात्रा लेकर श्री पैरेम्ब्दुर से आये कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं अन उत्तर प्रदेश होते हुए हमारी यात्रा दिल्ली में समाप्त होगी, ये ज्योति हम सोनिया गांधी राहुल गांधी को सौंपेंगे, उधर ग्वालियर कांग्रेस जिला अध्यक्ष  देवेन्द्र शर्मा ने  कहा कि हम कानून मानने वाले लोग हैं केवल एक गाड़ी का चालान हुआ है, यात्रा आज ग्वालियर में रुकेगी, कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगी।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News