10 मार्च से मप्र विधानसभा का बजट सत्र, नेता प्रतिपक्ष-कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल से की ये मांग, लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर HC जाने की तैयारी

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा विधानसभा की लाइव स्ट्रीमिंग होना जरूरी है, इसलिए कांग्रेस इस मामले में हाईकोर्ट का रुख करेगी।

Pooja Khodani
Published on -

MP Budge session 2025 :10 मार्च से शुरू होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात करने पहुंचे और बजट सत्र की समय अवधि बढ़ाने और लाइव प्रसारण करने की मांग करेंगे। उमंग सिंघार के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ,कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया और आरिफ मसूद भी मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश की जनता की आवाज़ को बुलंद करने के लिए विधानसभा सत्र की बैठकें बढ़ाना जरूरी! आज कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल के साथ महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल जी से मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की बैठकों की संख्या बढ़ाये जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। लोकतंत्र में जनता के हितों एवं अधिकारों के लिए सार्थक बहस का मंच कभी कमजोर नहीं होना चाहिए। मुलाकात के दौरान उपनेता हेमंत कटारे जी, विधायक आरिफ मसूद जी, विधायक फूलसिंह बरैया जी और कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट जी मौजूद रहे।

MP

एमपी विस की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर HC जाएगी कांग्रेस

  • एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि सदन के अंदर जनता के चुने गए जनप्रतिनिधि क्या बोल रहे हैं और उनकी आवाज उठा रहे हैं या नहीं यह जानना सबका अधिकार है, इसलिए विधानसभा में होने वाली बहस का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए। दूसरे राज्यों में ऐसा हो रहा है, लेकिन प्रदेश में लाइव कार्यवाही नहींहोती, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे और इसकी मांग करेंगे।
  • सुत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव और सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की तरफ से लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई जाएगी।कांग्रेस इस मामले में विधि विशेषज्ञों से भी मदद लेगी और उसके बाद ही कोर्ट में याचिका दायर करेगी। इस मामले में सिंघार एमपी विधानसभा  अध्यक्ष को भी पत्र लिखेंगे।

10 मार्च से एमपी विस बजट सत्र

  • मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलना प्रस्तावित है। इस सत्र में सिर्फ नौ बैठकें होंगी।
  • सत्र के दौरान छह दिन अवकाश रहेगा। इस दौरान 13 मार्च को होलिका दहन और 14 को धुलेंडी होगी। बजट सत्र के दौरान सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।
  • अधिसूचना में कहा गया है कि  विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक ली जाएंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण, नियम 267-क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में 4 मार्च से कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ली जाएंगी।

कब पेश होगा एमपी का बजट?

  • बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी, इसी दिन अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी आएगा।
  • संभावना  है कि मध्य प्रदेश का बजट 11 से 13 मार्च के बीच पेश किया जा सकता है। इस बार बजट 4 लाख करोड़ का हो सकता है।
  • बता दे कि आमतौर पर फरवरी में बजट सत्र बुलाया जाता है लेकिन 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते ही इस बार बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News