MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

Raksha Bandhan 2025: कांग्रेस नेताओं ने दृष्टिहीन छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, राखी बंधवाई, रक्षा का संकल्प लिया

Written by:Atul Saxena
ग्वालियर में आज रक्षाबंधन के दिन सियासत की एक उजली तस्वीर दिखाई दी, कांग्रेस नेताओं ने दृष्टिहीन आवासीय कन्या विद्यालय पहुंचकर उनसे अपनी कलाई पर राखी बंधवाई और उनका जीवन भर साथ देने रक्षा करने का संकल्प लिया। 
Raksha Bandhan 2025: कांग्रेस नेताओं ने दृष्टिहीन छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, राखी बंधवाई, रक्षा का संकल्प लिया

आज रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025) है, पूरे देश में ये त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ग्वालियर में भी रक्षाबंधन के अवसर पर बहने भाई की कलाई पर राखी बांध रहीं हैं लेकिन कुछ बहने ऐसी है जो इस दिन उदास और मायूस रहती हैं और ऐसी ही बहनों को खुश करने, त्यौहार के दिन उनके चेहरे पर ख़ुशी लाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने उनके साथ राखी का त्यौहार मनाया।

ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा की ब्लाक कांग्रेस कमेटी हजीरा के नेताओं ने आज दृष्टिहीन बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाया, कांग्रेस नेता आत्मज्योति आवासीय दृष्टिहीन कन्या विद्यालय पहुंचे और उन्होंने यहाँ रहने वाली छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई।

यादगार रहेगा आज का रक्षाबंधन 

कांग्रेस नेताओं ने कलाई पर राखी बंधवाने के बाद बहनों को गिफ्ट दिए, मिठाई का डिब्बा दिया, पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर उनके साथ भोजन भी किया, राखी बंधवाने वालों में शामिल प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कहा आज का रक्षाबंधन यादगार रहेगा, इन बहनों का आशीर्वाद जीवन में बहुत संबल प्रदान करेगा उन्होंने कहा कि जितना भी बन पड़ेगा मैं इन बहनों के लिए करूँगा और उनके लिए हमेशा सुख दुख में खड़ा रहूंगा।

जीवन का सबसे सौभाग्यशाली दिन

ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि आज का दिन जीवन में सबसे सौभाग्यशाली दिन है आज मन, दिल और आत्मा अभिभूत है आज का रक्षाबंधन पूरे जीवन में यादगार रहेगा उन्होंने इस आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक जीतू खटीक का धन्यवाद एवं आभार भी व्यक्त किया।

अंतिम सांस तक साथ देने का लिए संकल्प 

कार्यक्रम का आयोजन करने वाले कांग्रेस नेता जीतू खटीक ने कहा कि मैं पिछले 17 वर्ष से इन्हीं बहनों के साथ राखी का त्यौहार मना रहा हूं अब मेरे साथ सैकड़ों कांग्रेस जन भी इन बहनों के साथ राखी का त्यौहार मनाने लगे हैं यह इन बहनो का हम पर आशीर्वाद है, उन्होंने कहा हमने इन बहनों को अपना मान लिया है, उनका अंतिम सांस तक साथ देने का प्रण भी हमने लिया है।