Gwalior News : ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसने रिश्तेदारी को कलंकित करते हुए अपनी ही एक नाबालिग रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने पुलिस में की शिकायत
जानकारी के अनुसार बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के नवग्रह मंदिर के पास रहने वाली एक 16 साली की किशोरी के साथ उसके ही रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया, घटना की जानकारी लगते ही परिजन पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
![रिश्तेदार बना दरिंदा, नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने हिरासत में लिया](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2023/03/mpbreaking53770257.jpg)
पुलिस ने दिखाई तत्परता, आरोपी हिरासत में
मामला दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई, सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है, आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार ही है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम हरिओम गौड़ बताया गया है।
ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट