मंत्री के बयान पर बवाल, कांग्रेस बोली- “अपनी वैचारिक व शाब्दिक दरिद्रता सार्वजनिक कर दी, आभार”

ग्वालियर।अतुल सक्सेना| मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं उप चुनावों के लिए नियुक्त ग्वालियर चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजयसिंह और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी पर जवाब दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा प्रयोग में लाई गई अभद्र-अमर्यादित भाषा को उनके संस्कारों, वैचारिक व शाब्दिक दरिद्रता का प्रतीक बताया है। मिश्रा ने कहा कि श्री भदौरिया को जो राजनैतिक-पारिवारिक विरासत उन्हें प्राप्त हुई है,उसी की उन्होंने सार्वजनिक अभिव्यक्ति की है,कांग्रेस इसके लिए उनका आभार व्यक्त करती है।

के के मिश्रा ने श्री भदौरिया को राजनैतिक मान्य परम्पराओं व मर्यादाओं का स्मरण दिलाते हुए कहा कि देश-प्रदेश की राजनैतिक में एक लंबा राजनैतिक जीवन व्यतीत कर चुके नाथ-सिंह उनके पितातुल्य हैं,उन्होंने आपके जैसे कई राजनैतिक कार्यकर्ताओं को ऊंचाइयों से नवाज़ा है,उनके प्रति आपने जिन अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है उससे प्रदेश का राजनैतिक वातावरण न केवल दूषित हुआ है,वरन एक गंदी राजनीति की भी शुरुआत हो चुकी है। सरकारें और पद आते जाते रहते हैं किंतु आपने मंत्री पद की गरिमा को भूल अपने संस्कारों को सार्वजनिक कर दिया है,इससे निश्चित तौर पर आप जिस अंचल व प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसमें भाषाई मर्यादाओं में रहकर विपक्ष पर कैसा प्रहार होना चाहिए,के प्रणेता स्व.अटलबिहारी वाजपेयी व स्व.सुंदरलाल पटवा जैसी दिवंगत आत्माएं जरूर आहत हो रही होंगी?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News