ग्वालियर, अतुल सक्सेना। सहारा इंडिया (Sahara India) में पैसा लगाने वाले निवेशक पैसा वापसी के लिए भटक रहे हैं। कई परिवार तो ऐसे हैं जो भुखमरी की कगार पर आ चुके हैं। पीड़ित लोग हर स्तर पर कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह उन्हें उनके जीवन की गाढ़ी कमाई वापस मिल जाये जो उन्होंने सहारा में लगाई है। मुरैना जिले के सैकड़ों पीड़ित आज ग्वालियर आये और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी जिला मुरैना के मंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ आज शनिवार को भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला के साथ मुरैना जिले के ऐसे लोगों ने मुलाकात की जो सहारा में पैसा लगाकर परेशान हैं। सहारा से अपना पैसा वापस लेने के लिए दर दर भटक रहे पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें – Video : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ में थामी झाड़ू, कही बड़ी बात
भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला के नेतृत्व ने पीड़ितों ने सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा। पत्र में भाजपा नेता ने बताया कि कैलारस, जौरा और सबलगढ़ के करीब 2500 परिवारों ने सहारा इंडिया के अलग अलग योजनाओं में पैसा लगाया है। उन्हें पैसा कई गुना करने का भरोसा दिलाया गया लेकिन मेच्योरिटी के बाद पैसा वापस नहीं मिला। पत्र में लिखा है कि ये 2500 परिवार भुखमरी की कगार पर हैं।
ये भी पढ़ें – MPPEB : पुलिस कांस्टेबल के उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, मिलेगा लाभ, जल्द घोषित होंगे Result
पत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग की गई है कि पीड़ितों की राशि सहारा इंडिया से वापस दिलाई जाये और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाये। पत्र के साथ इन पीड़ित 2500 परिवारों की सूची संलग्न की गई है।