चुनाव तैयारियों की बैठक में शामिल हुए सिंधिया, कार्यकर्ताओं के आक्रोश पर कही बड़ी बात

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) आज दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर (Gwalior News) पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे पार्टी की बैठक में शामिल हुए। सिंधिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कल मंगलवार 21 जून को ग्वालियर किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से दोपहर में ग्वालियर पहुंचे।  एयरपोर्ट से वे सीधा भाजपा की बैठक (BJP Gwalior Election Meeting) में शामिल हुए। सिंधिया ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे हम जमीन पर मजबूती से उतर पायें और सुमन शर्मा को जीत दिलवा सकें।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....