Gwalior : बागियों के साये में नगर निगम चुनाव, सुनें क्या कहते हैं प्रत्याशी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में महापौर नगर निगम परिषद का चुनाव कौन जीतेगा ये परिणाम ही बताएगा लेकिन भाजपा (BJP Madhya Pradesh) और कांग्रेस (MP Congress) के महापौर प्रत्याशी बागियों के साये में चुनाव लड़ रहे हैं। खास बात ये है कि ये बगावत या अंदरूनी कलह सिर्फ महापौर टिकट पर ही नहीं है, पार्षद के टिकटों पर भी है।

आपको बता दें कि ग्वालियर के कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार (Congress MLA Dr Satish Singh Sikarwar) पार्टी जिला अध्यक्ष और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के तगड़े विरोध के बावजूद पार्टी से अपनी पत्नी शोभा सिकरवार (Shobha Sikarwar Congress Mayor Candidate) के लिए महापौर का टिकट ले आये। कमल नाथ ने उन्हें टिकट दे दिया, अब हालात ये है विधायक सतीश सिकरवार और उनके परिवार के लोग ही प्राण प्रण से प्रचार में जुटे हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....