ग्वालियर, अतुल सक्सेना| ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) के पांच दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के स्वागत में महाराजपुरा विमानतल पर भिड़े सिंधिया समर्थकों की घटना पर कांग्रेस (Congress) ने चुटकी ली है। कांग्रेस ने कहा “क्या होगा शिव ज्योति मालगाड़ी का”
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पांच दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर पहुंचे। महाराजपुरा विमानतल पर सिंधिया समर्थक भाजपा नेता वहाँ पहुंचे। इसी बीच पहले स्वागत करने को लेकर सिंधिया समर्थक नेता संजय शर्मा और राम सुंदर रामू आपस में भिड़ गए, मामला गली गलौज तक पहुँच गया लेकिन वहाँ मौजूद अन्य नेताओं ने बीच बचाव पर मामला शांत कराया। लेकिन सिंधिया के गढ़ में उनके समर्थकों के भिड़ने की घटना के बाद कांग्रेस को मुद्दा मिल गया और कांग्रेस ने इसपर तंज कसा है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। मिश्रा ने ट्वीट किया “श्रीअंत के स्वागतार्थ गुलजार रहने वाला ग्वालियर विमानतल आज बमुश्किल दो दर्जन लोगों की उपस्थिति में तब्दील, उसमें भी सिंधिया – भाजपा समर्थक भिड़े, गाली गलौज, एक दूसरे को देख लेने की धमकी, पुलिस हस्तक्षेप। क्या होगा शिव – ज्योति मालगाड़ी का?
"श्रीअन्त" के स्वागतार्थ गुलज़ार रहने वाला ग्वालियर विमानतल आज बमुश्किल 2 दर्जन लोगों की उपस्थिति में तब्दील,उसमें भी सिंधिया-भाजपा समर्थक भिड़े!गाली-गलौच,एक दूजे को देख लेने की धमकी,पुलिस हस्तक्षेप!क्या होगा "शिव-ज्योति मालगाड़ी" का? @JM_Scindia @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath pic.twitter.com/rLI4EqDnGm
— KK Mishra (@KKMishraINC) October 8, 2020