ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में एक नाबालिग बच्ची को उसके ही परिजनों द्वारा बेचे (case of sale to a minor) जाने और शादी कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल नाबालिग को ढूंढ निकाला, वो मामा के घर मिली पुलिस ने बकची को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।
मामला हस्तिनापुर थाना (Gwalior Police) क्षेत्र का है, थाने में बुधवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहू ने उसकी पोती को बेच दिया है उसकी शादी कर दी है। शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आई और पूछताछ के बाद नाबालिग को उसके मामा के घर से बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें – गांजा तस्कर महिला – पुरुष मित्र गिरफ्तार, 2 लाख 70 हजार का गांजा जब्त
पुलिस ने जान बच्ची की मां से पूछताछ की तो उसने अपनी सास पर बच्ची को बेचने के आरोप लगाए। मामला चूंकि संवेदनशील है इसलिए पुलिस ने अभी फ़िलहाल बच्ची को परिजनों कको ना सौंपते हुए वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।
ये भी पढ़ें – देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को शो-काॅज नोटिस, नामजद जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मामला 14 साल की नाबालिग की शादी और उसे बेचे जाने के आरोप से जुड़ा है। इसलिए बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया है बच्ची के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।