MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

दुकानदारों ने किया मतदान का विरोध, टांगे बैनर लिखा, माफ करो श्रीमान

Written by:Mp Breaking News
Published:
दुकानदारों ने किया मतदान का विरोध, टांगे बैनर लिखा, माफ करो श्रीमान

ग्वालियर। मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं । प्रत्याशी वोट मांगने पहुँच रहे हैं तो मतदाता उन्हें अपनी परेशानियां गिना रहे हैं। समस्याओं के विरोध में मतदाता एकजुट होने लगा है। अब टाउन हॉल महाराज बाड़े के आसपास के दुकानदारों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इनकी दुकानों के सामने बनी पार्किंग के चलते इनका व्यवहार प्रभावित हो रहा है। कई बार ये दुकानदार पार्किंग हटाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो अब उन्होंने मतदान के बहिष्कार का एलान किया है। 

दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर बैनर टांगकर उसपर लिख दिया है…  माफ करें श्रीमान …पार्किंग की समस्या का नहीं किया निदान इसलिए हम नहीं करेंगे मतदान…हमें माफ करें वोट मांगकर हमें शर्मिंदा नहीं करें।इन दुकानदारों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पार्किंग नहीं हटती उनका विरोध जारी रहेगा।