ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार (Smack smuggler arrested) कर उसके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक जब्त की है जिसकी अंतर राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। तस्कर स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक व्यक्ति पड़ाव थाना क्षेत्र में फूलबाग मैदान के पास, बोट क्लव के सामने अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहा है।
ये भी पढ़ें – गुजरात में बोले नरोत्तम, मोदी ने बढ़ाया विश्व में देश और तिरंगे का मान
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को कार्यवाही के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी दंडोतिया ने क्राइम ब्रांच थाने और पड़ाव थाने की संयुक्त टीम बनाई और मुखबिर के बताये स्थान बोट क्लब के सामने भेजा।
ये भी पढ़ें – मंच पर महिला कलाकार के साथ अश्लील हरकत करने वाले कर्मचारी की सेवाएं समाप्त
पुलिस (Gwalior Police) को मुखबिर के बताये हुलिए का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा, जिसनेे पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गये संदिग्ध ने पूछताछ में स्वयं को पानपत्ते की गोठ, थाना माधोगंज का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके जींस की पेंट की जेब से एक सफेद रंग की पालीथिन मिली जिसमें स्मैक रखी थी।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र के इन्वेस्टर्स को CM शिवराज ने MP में इन्वेस्ट करने का दिया न्योता, सुविधाओं की दी जानकारी
वजन करने पर 22 ग्राम स्मैक निकली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। स्मैक की अनुमानित कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह स्मैक की पुड़िया बनाकर बेचा करता है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पड़ाव में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उससे स्मैक के बारे में पूछताछ की जा रही है।