लॉकडाउन में नदी से ज़िला पार, देखें वीडियो

डबरा।सलिल श्रीवास्तव।
लॉक डाउन का लगातार बढ़ना और जिलों की सीमा बंदी के बावजूद आमजन है कि अपने अपने सीमा क्षेत्र में रुकने को तैयार नहीं है ग्वालियर और दतिया जिले की सीमा कहने को तो दोनों और के प्रशासन ने सील कर दी है पर ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दोनों जिलों की सीमा में स्थित सिंध नदी में अस्थाई रास्ता बना लिया है लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में से निकल रहे हैं प्रतिदिन इस रास्ते से 300 से 400 लोग निकल रहे हैं।जिलो के साथ साथ दूसरे राज्यों से चोरी-छिपे आने वाले मजदूर भी इसी रास्ते का सहारा लेकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं यहां गौर करने वाली बात यह है कि नदी में पानी है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं प्रशासनिक अधिकारियों जब इस मामले से अवगत कराया उन्होंने इसे गंभीर समस्या मानते हुए नदी में गहरे गहरे गड्ढे कराने की बात कही अब देखना यह है कि लोग रुकते हैं या फिर अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन को सुचारू रखते हैं।

आपको बता दें कि दतिया और ग्वालियर जिले की सीमा पर सिंध नदी है जो दोनों जिलों को बांटने का कार्य करती है दतिया जिले में गोरघाट और ग्वालियर जिले में डबरा थाना है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते दोनों ही जिलों के प्रशासन ने नदी के दोनों ओर पुलिस प्रशासन लगाकर नाकाबंदी कहे या सीमा बंदी कर दी है जिसके चलते दोनो ओर का आवागमन बंद है सिर्फ वही लोग आवागमन कर पा रहे थे जिन्हें अति आवश्यक सेवा के लिए अनुमति प्रदान की गई है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News